अल्लाह ने जो ज़कात आप पर फ़र्ज़ की है,
उसकी ज़रूरत आज शकीला बानो को है ।


Help Shakila Bano
Raised
Goal
₹20,00,000
शकीला बानो , बैतूल के एक गांव बागडोना में रहती हैं। उनके शौहर का इंतिक़ाल हो चुका है और शकीला अब अपना गुज़ारा ₹ 2500 की पेंशन में करती हैं।
उनकी दोनों आंखों का मोतिया बिन का ऑपरेशन हो चुका है। लेकिन अब उनकी सीधी आंख में CNVM (Choroidal Neovascular Membrane) नाम की बीमारी हो गई है, जिसमें आंखों में ख़ून जमने लगता है और दिखना बंद हो जाता है । उनकी सीधी आंख में Ranibizumab इंजेक्शन लगना है। ये इंजेक्शन आयुष्मान कार्ड में कवर नहीं होते हैं।
उन्होंने बैतूल के MLA Yogesh Pandage को ख़त लिखा है , जो मध्यप्रदेश के C.M. Mohan Yadav के नाम 23 सितंबर को भेजा गया है लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है । डॉक्यूमेंट्स टेब में आप वो लेटर और इनकी रिपोर्ट्स देख सकते हैं ।
पहला इंजेक्शन 30 अक्टूबर को लगना है जो 13,000 का है , ऐसे 4 इंजेक्शन लगना हैं, जिसका ख़र्च 52,000 रुपए है।
उनके माली हालात ऐसे नहीं हैं के वो लगवा सकें । वो नमाज़ में अल्लाह से आंखों कि रोशनी मांगती हैं।
ये एक नेकी का मौक़ा है,
रसूलल्लाह ﷺ ने फरमाया :
“जो किसी मुसलमान की तकलीफ़ दूर करे,
अल्लाह क़यामत के दिन उसकी तकलीफ़ दूर करेगा”
शकीला बानो के लिए दिया हुआ आपका हर एक रुपया सिर्फ़ मदद नहीं , एक रोशनी है।

Letter to C.M. Mohan Yadav

Letter From Seva Sadan Hospital

Prescription
IMN ही क्यों ?
1. मदद करने वाले हर डोनर को इंजेक्शन की रसीदें और शकीला बानो केस की सारी डिटेल्स की व्हाट्सएप पर अपडेट मिलती रहेगी।
2. IMN ज़कात में से कोई कटौती नहीं करता । पूरी 100% ज़कात ज़रूरत मंद के लिए ही खर्च की जाती है ।
3. आपको डोनेट करते ही Whatsapp पर रसीद भेज दी जाती है ।
4. डोनेट करने के बाद हमारा नंबर ज़रूर सेव कर लें , जिस से हम इंजेक्शन की रसीदें और शकीला बानो केस की सारी डिटेल्स शेयर कर सकें ।
अल्लाह का वादा है:
“जो लोग अल्लाह के रास्ते में खर्च करते हैं, अल्लाह उन्हें दो गुना और उससे ज़्यादा लौटाता है।” (सूरह अल-बक़राह, 2:261)
दिखा दें दुनिया को, के हम एक बिखरी हुई क़ौम नहीं , एक अज़ीम उम्मत हैं ।
आज ही IMN का साथ दें ,
डोनेट करें ।

Start with Bismillah...

Foreign exchange masail ki wajah se custom donation amount filhal available nahi hai.
Barah-e-karam ek fixed amount select karein.



We dont share your information.

