Ambulance Light

अल्लाह का हिस्सा, ग़ाज़ा के लिए।

कारोबार में अल्लाह की पार्टनरशिप

Our Work

74.52%

Raised

₹1,490,388

Goal

₹20,00,000  

हम आज हर एक चीज़ जो हम खरीदते हैं उस पर टैक्स देते हैं।
जो फ़ोन आप चला रहे हैं उस पर अपने 18% टैक्स दिया है, और रोज़मर्रा की हर चीज़ पर टैक्स दे रहे हैं।
लेकिन अल्लाह ने आपसे सिर्फ़ 2.5% ज़कात देने का कहा है , क्या आप ये छोटा सा हिस्सा अदा कर पा रहे हैं ?

इस साल उम्मत के सबसे कमज़ोर हिस्से ग़ाज़ा को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है आपकी ज़कात की।
बेवा औरतें , यतीम बच्चे , जंग की मुसीबत और भूख।

ग़ाज़ा की मदद करें,
दिखा दें दुनिया को नबी ए करीम मुहम्मद ﷺ की उम्मत एक ज़िंदा क़ौम है।
ये उम्मत एक जिस्म की तरह है, इसके एक हिस्से को दर्द होता है पूरा जिस्म तड़प उठता है।

ग़ाज़ा की मदद करें।

आज ग़ाज़ा में खाना और पानी अंदर जाने से रोका जा रहा है।
फिर भी ग़ाज़ा के लोग ज़ुल्म के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं।
सरहदें बंद कर दी गई हैं , बाहर से कुछ ग़ाज़ा में नहीं जा सकता।

ग़ाज़ा में क़ीमतें बढ़ी हुई हैं, फिर भी IMN किचन वहां रोज़ खाना बना रहा है।

भूख और प्यास का इम्तेहान एक बड़ा इम्तेहान है। आज मौक़ा है जब हम मिल कर अपना फ़र्ज़ अदा करें , और ग़ाज़ा के मज़लूमों की मदद करें।

IMN ही क्यों ?

1. IMN आपकी ज़कात में से 1 रुपए की भी कटौती नहीं करता, पूरा पैसा ग़ाज़ा तक पहुंचता है।

2. आपको डोनेट करते ही Whatsapp पर रसीद भेज दी जाती है ।

3. IMN इंडिया की ऐसी पहली और इकलौती तंज़ीम है , जिसे दारुल इफ़्ता अल फ़लस्तीनिया से तस्दीक का फ़तवा मिला है।

4. डोनेट करने के बाद हमारा नंबर ज़रूर सेव कर लें , जिस से हम खर्चे की Audit Report शेयर कर सकें ।

IMN किचन में 55 देगें (तपेले) हैं ,जिनमें एक की केपेसिटी 150 लीटर की है।
अगर चांवल बनाए जाएं तो एक बर्तन में 180 लोगों का खाना बनता है , और शोरवे वाला सालन बनाया जाए तो एक बर्तन में 250 लोगों का खाना बनता है।
फ़िलहाल हम नमकीन चावल और शोरवे वाली दालें बना पा रहे हैं।

तकरीबन 1370 फ़ैमिलीज़ (7500 लोग) IMN किचन से खाना खा पाते हैं।

ग़ाज़ा में IMN का ऑफिस है और On Ground टीम है, डोनेशन ग़ाज़ा में डायरेक्ट पहुंचता है ,वहां से तमाम ग़ाज़ा में मदद पहुंचाई जाती है, और हर खर्च का हिसाब रखा जाता है, और ऑडिट रिपोर्ट हर डोनर से Whatsapp पर शेयर की जाती है।

अल्लाह का वादा है:
“जो लोग अल्लाह के रास्ते में खर्च करते हैं, अल्लाह उन्हें दो गुना और उससे ज़्यादा लौटाता है।” (सूरह अल-बक़राह, 2:261)

दिखा दें दुनिया को, के हम एक बिखरी हुई क़ौम नहीं , एक अज़ीम उम्मत हैं ।

आज ही IMN का साथ दें ,
डोनेट करें ।

Start with Bismillah...

We dont share your information.

UPI Form

THIS WEBSITE IS FOR MOBILE ONLY

OPEN IT ON YOUR PHONE FOR BETTER EXPERIENCE